अररिया(राज टाइम्स)
बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय जिसके तहत गली, नली, सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के मामले को लेकर डीपीआरओ और मुखिया ,समिति और पंचायत सचिव के आमने सामने की खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद मामले पर बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने संज्ञान में लेते हुए डीएम श्री प्रशांत कुमार सीएच को पत्र देकर नरपतगंज प्रखंड के सभी पंचायतों के योजना स्थल और योजना पंजी सहित स्ट्रीट लाइट आपूर्तिकर्ताका जीएसटी,वेट,टैक्स इत्यादि की जांच कर कार्यवाही का मांग किया है. मोर्चाध्यक्ष कृष्ण ने कहा है की नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में यह योजना धरातल पर पहुंचने से पहले ही पैसों की बंदरबांट के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. उन्होंने कहना है की नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी एक खबर जो (जांच की मांग / डीपीआरओ किशोर पर सात निश्चय योजना में अवैध उगाही का आरोप) प्रकाशित की गई है . प्रकाशित खबर में यह बात सामने आ रही है की डीपीआरओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी सचिवों से कार्यान्वित योजनाओं से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश जारी होने के बाद सभी मुखियाओं ने डीपीआरओ पर अवैध उगाही का आरोप लगा है. मुखिया संघ के द्वारा लगाए गए आरोपी में यह भी बताया गया है की कुछ एक मुखिया के द्वारा रिश्वत दे भी दिया गया है. जिससे यह स्पष्ट होता है की कार्य मे अनियमितताओं को दबाने के उद्देश्य से ही रिश्वत दिया गया होगा. एक दूसरे के आरोप प्रतिआरोप से यह प्रतीत हो रहा है की नरपतगंज प्रखंड भर के पंचायतों में सात निश्च्य योजना, एलईडी स्ट्रीट योजना,मास्क वितरण योजना सहित क्रियान्वित अन्य योजनाओं में जमकर लूट खसोट किया गया है. उन्होंने कहा की नरपतगंज क्षेत्र सहित जिला भर के अलग अलग पंचायतो में भी सात निश्चिय योजना में धांधली किये जाने की जानकारी और प्रमाण के तौर पर निर्माण कार्य का वीडियो फुटेज बिवियुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा उपलब्ध करवाने के बाद हमारे द्वारा जिलाधिकारी को व्हाट्सएप / ईमेल करके शिकायत दर्ज भी कराया जाता रहा है. खासकर सात निश्चय योजना से हो रहे सड़क निर्माण तो एक बरसात का पानी को झेलने योग्य मजबूत नही बनाया गया है.प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा है की यदि सभी पंचायतों में निर्माणाधीन सड़क पर डीएम स्वयं ही गाड़ी से चलकर देख ले तो यह समझने में थोड़ा भी समय नही लगेगा की अनियमितताऐं किस हद तक कि गई है. चुकी सात निश्चिय योजना माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इस शिकायत को नजरअंदाज नही किया की जा सकता है. मोर्चाध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने जिला पदाधिकारी से चार सदस्यीय जांच कमिटी गठित कर नरपतगंज के सभी पंचायतों के योजनाओं की जांच , खर्च / सामग्री खरीद का विवरण पंजी (कैशमेमो) की जांच सहित जिस दुकान से एलईडी लाइट की खरीद की गई उनका जीएसटी,टीएन,टैक्स,आईएसओ सर्टिफिकेट व अन्य जरूरी दस्तावेज की जांच वीडियोग्राफी के साथ करवाने का मांग किया है.
कोई टिप्पणी नहीं