Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- क्रिकेट के फाईनल मैच में रामपुर की टीम ने राजपुर हाट टीम को 5 विकेट से हराया


 सुपौल (राज टाइम्स). पिपरा प्रखण्ड के राजपुर हाट मैदान पर मां अंबे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल में रामपुर की टीम ने स्थानीय कमिटी टीम (राजपुर हाट टीम) को 2 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजद के जिला महासचिव विवेक कुमार यादव के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।
फोटो- मुख्य अतिथि राजद के जिला महासचिव विवेक यादव के हाथों पुरस्कृत होते खिलाड़ी
 फाइनल मुकाबले में रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजपुर हाट की कमेटी टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाया जिसमें मनोज कुमार 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में रामपुर के देवी की टीम ने नितेश कुमार के शानदार अर्द्ध शतक की बदौलत 13 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। रामपुर की टीम ने स्थानीय कमिटी टीम को 2 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज किया। रामपुर टीम की ओर से नितेश कुमार को 80 रन बनाने और हैट्रिक छक्का लगाने के लिए के लिए मैन ऑफ द मैच एवम् 501 रुपया का पुरस्कार स्वरुप दिया गया।

विजेता टीम रामपुर के खिलाड़ियों को राजद के जिला महासचिव विवेक कुमार यादव के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया एवं उपविजेता टीम को महेशुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुमन सरकार के द्वारा शील्ड दिया गया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज सेवी प्रिंस यादव ने दिया।
अंपायर के रूप में टुनटुन मण्डल और सोनू भगत तथा कॉमेंटेटर में सौरव कामत और रामजी मण्डल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में क्रिकेट आयोजन समिति की ओर से प्रीतम उर्फ छोटू यादव, मुरली चौधरी, सतीश यादव, प्रीतम शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने काफी मेहनत किया।

रिपोर्ट- चन्दन कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं