सुपौल (राज टाइम्स). भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नगर मंडल द्वारा धतालदास ठाकुरबारी प्रांगण में जनसंघ के
संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरीशंकर मंडल ने किया. बलिदान
दिवस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष प्रधान ने कहा
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जो सपना था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है. उनका नारा था एक देश में दो निशान दो विधान और दो
प्रधान नहीं चलेगा, जिसको मोदी ने पूरा किया. धारा 370, 35a जैसे आम समस्या का निदान किया. किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रजनीश
सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है जिससे पश्चिम बंगाल भारत का
हिस्सा है नहीं तो वह भी भारत के हाथ से निकल जाता.
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सा
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक सम्राट ने कहा ऐसे महापुरुष के बताए मार्ग पर
चलने का संकल्प लेते हैं उनके द्वारा देश का कायाकल्प व ऐसे महापुरुष को आज भाजपा
एवं देश के लोग गांव गांव पर बलिदान दिवस के रूप में याद करते हैं. कार्यक्रम में
उपस्थित किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल ने कहा भारत भूमि पर कई महापुरुष अवतरित हुए हैं, जिसमें मुखर्जी का भी नाम आता
है. उन्होंने भारत के माता के लिए अपना बलिदान दिया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, नलिन जायसवाल, अशोक सम्राट, रजनीश सिंह, अमरनाथ ठाकुर, अभिषेक
गुप्ता, प्रदीप कुमार साह, रंजीत कामत सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं