Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- पर्सा से सशस्त्र पुलिस ने 3 लाख 53 हजार रूपये के साथ दो को किया गिरफ्तार




नेपाल डेस्क (राज टाइम्स). सशस्त्र प्रहरी बॉर्डर आउट पोस्ट छिपहरमाई भिस्वा की टीम द्वारा आलु के बोरा में छिपाकर भारत से नेपाल लाये जा रहे तीन लाख 55 हजार रुपये के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति छिपहरमाई गांवपालिका निवासी जन्मजय यादव (33 वर्ष) व रंजन बैठा (20 वर्ष) को सशस्त्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 सशस्त्र पुलिस प्रहरी निरीक्षक चन्द्र सिंह ने बताया कि इन दोनों के द्वारा लाये जा रहे आलू के बोरा से एक हजार, 500, 100, 50, 20, 105 के नोट कुल मिला कर तीन लाख 55 हजार रुपए बरामद करने की गयी है. इनके पास से द्वारा प्रयोग किए जा रहे बीआर 22भी 3825 नम्बर की भारतीय मोटरसाइकल को जब्त कर आवश्यक करवायी के लिये ईलाका पुलिस कार्यालय पोखरिया को सुपुर्द किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं