नेपाल डेस्क (राज टाइम्स). सशस्त्र प्रहरी
बॉर्डर आउट पोस्ट छिपहरमाई भिस्वा की टीम द्वारा आलु के बोरा में छिपाकर भारत से
नेपाल लाये जा रहे तीन लाख 55 हजार रुपये के साथ दो व्यक्ति
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति छिपहरमाई गांवपालिका निवासी जन्मजय यादव (33 वर्ष) व रंजन बैठा (20 वर्ष) को सशस्त्र पुलिस ने
गिरफ्तार किया है।
सशस्त्र पुलिस प्रहरी निरीक्षक चन्द्र सिंह ने बताया कि इन
दोनों के द्वारा लाये जा रहे आलू के बोरा से एक हजार, 500, 100, 50, 20, 10 व 5 के नोट कुल मिला कर तीन लाख 55 हजार रुपए बरामद करने की गयी है. इनके पास से द्वारा प्रयोग किए जा रहे
बीआर 22भी 3825 नम्बर की भारतीय
मोटरसाइकल को जब्त कर आवश्यक करवायी के लिये ईलाका पुलिस कार्यालय पोखरिया को
सुपुर्द किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं