इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स). नेपाल पुलिस ने प्रतिबन्धित नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के विप्लव समूह के सुनसरी जिला इन्चार्ज रोशन राई की गिरफ्तारी की है । ईलाका पुलिस कार्यालय धरान से मिली जानकारी के अनुसार मेड इन युएसए लिखा हुआ अटोमेटिक पिस्टल सहित राई को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी ज्ञानेन्द्र बस्नेत ने बताया कि धनकुटा जिले के शहिदभूमि गांवपालिका के स्थायी निवासी 27 वर्षीय राई को धरान के वार्ड संख्या 15 स्थित एक आवसीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार राई की निशानदेही पर मोटरसाईकल के सीट के अंदर से पिस्टल सहित मैगजीन एक पीस, गोली 3 राउण्ड, मोबाइल 2 पीस, 6 सिम कार्ड बरामद किया गया।
डीएसपी ज्ञानेन्द्र बस्नेत ने बताया कि धनकुटा जिले के शहिदभूमि गांवपालिका के स्थायी निवासी 27 वर्षीय राई को धरान के वार्ड संख्या 15 स्थित एक आवसीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार राई की निशानदेही पर मोटरसाईकल के सीट के अंदर से पिस्टल सहित मैगजीन एक पीस, गोली 3 राउण्ड, मोबाइल 2 पीस, 6 सिम कार्ड बरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं