बिराटनगर (राज टाइम्स).
ईलाका पुलिस कार्यालय रानी के द्वारा गुरुवार की संध्या करीब पौने 5 बजे दो लाख भारतीय रुपये के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला बिराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 17, रानी की कोरेसा खातून बतायी गयी है।
ईलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार बिराटनगर के वार्ड संख्या 15 में उक्त महिला को शंका के आधार पर जाँच किया गया, जाँच के क्रम में महिला के पास से 500 रुपये का 400 पीस (4 गड्डी) नोट बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद आगे के कार्रवाई के लिये राजस्व अनुसंधान कार्यलय इटहरी को भेजा गया है। बता दे कि सीमा ईलाके में हवाला कारोबारी सक्रिय है। बरामद पैसे को भी नेपाल पुलिस हवाला के लेन देन से जोड कर देख रही है। इससे पूर्व भी आईसीपी से एक खाली ट्रक से नेपाल पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किया था।

कोई टिप्पणी नहीं