पटना (राज टाइम्स). बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर
पांडेय कल से सभी रेड जोन इलाकों का दौरा करेंगे. उन्होनें कहा कि इन रेड जोन में
तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए वे खुद तमाम जगहों पर जाएंगे. साथ ही
उन्होनें लोगों से अपील की है कि वे सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो गया है कि लॉकडाउन में छूट मिल गयी है, लेकिन ऐसा
बिल्कुल भी नहीं है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि
लोगों के बीच ये भ्रम हो गया है या फिर कुछ ऐसी अफवाह फैल गयी है कि लॉकडाउन के
तीसरे चरण में छूट दे दी गयी है. लेकिन उन्होनें साफ करते हुए कहा कि आम लोगों को
कोई भी छूट नहीं दी गयी है. उन्हें पहले की ही तरह लॉकडाउन के नियमों का पालन घर
में ही रहकर ही करना होगा. डीजीपी ने बताया कि बिहार में कोई ग्रीन जोन नहीं है. केवल
रेड जोन और आरेंज जोन में ही बिहार के जिलों को बांटा गया है जहां तमाम तरह की
सख्तियां पहले की ही तरह लागू रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं