वैशाली (राज टाइम्स). जहां एक तरफ कोरोना वायरस
जैसी बीमारी से पूरे देश मे हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में भी
अपराधी अपराध करने से बाज नही आ रहे। आपको बता दें कि वैशाली जिले के
राजापाकर थाना क्षेत्र से ऐसी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने लूट की घटना को बैखोफ
होकर अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संख्या में
बाइक पर सवार होकर आए थे । अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने
ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से रिवाल्वर की नोक पर दिन दहाड़े 60 हजार रुपये लूट
फरार हो गए। सीएसपी संचालन ने बताया कि वे राजापाकर ग्रामीण बैंक से पैसे की
निकासी कर सीएसपी केंद्र भाटादासी एवं वकटपुर सीएसपी केंद्र जा रहे थे। तभी इसी
बीच अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए ।
राजापाकर थानाध्यक्ष मो० कलामुद्दीन ने इसकी
पुष्टि की और कहा कि इस घटना की जांच कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा ।
रिपोर्ट- धीरज झा बिहार
कोई टिप्पणी नहीं