Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- यूको बैंक, बथनाहा में नही हो रहा है लॉक डॉउन का पालन




बथनाहा (राज टाइम्स) अनुमंडल में एक तरफ जहाँ कोविड 19 के मरीजो के संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, वहीं बथनाहा के बैंकों में लोगो के बीच जागरूकता की कमी कहे या बैंकर की लापरवाही से पैसे निकासी को आ रहे ग्राहकों के बीच सोसल डिस्टेंस का पालन होता नही दिख रहा है।

बैंकिंग कार्य से आये लोग बैंक के बाहर गली में एक दूसरे के बिना दूरी बनाए खड़े रहने पर भी न तो बैंकर का ही नजर इस तरफ जा रहा है न ही पुलिसकर्मियों की। जबकि इसके तकरीबन 200 मीटर कि दूरी पर बीरपुर मुख्य चौक पर पुलिस बल रहते है लेकिन किसी भी कर्मियों को न त सोसल डिस्टेंस की परवाह है न ही कोरोना का जागरूकता की। जबकि पास के ही जोगबनी नगर पंचायत के एक वार्ड के एक मुहल्ले को सील कर दिया गया है। लेकिन यूको बैंक के कर्मियों में कोरोना को लेकर ग्राहक के प्रति उदासीन रवैया कही बथनाहा पंचायत के लिये खतरे की घण्टी न हो जाये इसको लेकर आसपास के नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं