Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जमालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर को फोन कर बढाया हौसला



पटना (राज टाइम्स) कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 3 की घोषणा कर दी गई है । अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान कोरोना वारियर्स बिहार पुलिस के जवान लगातार हमें बचाने के लिए फ्रंट पर खड़े हैं और पूरी मुस्तेदी के साथ डियूटी कर रहे हैं । वहीं इन सब के बीच बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार इनका मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं । चाहे वो पुलिस के पदाधिकारी हों या कोई जवान वे कभी भी किसी भी वक्त कॉल कर उनसे लॉकडाउन का अनुपालन से लेकर पर्सनल हालचाल की जानकारी लेते रहते हैं ।
इसी क्रम में आज उन्होंने जमालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार से भी जानकारी ली
डीजीपी ने कहा...
नमस्कार में बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बोल रहा हूँ...
एसआई- जय हिंद सर...
डीजीपी- आप रंजन बोल रहे हैं...
एसआई- जी सर...
रेडजोन जमालपुर के थाना प्रभारी हैं आप...
एसआई- जी सर...
डीजीपी- आप इंस्पेक्टर हैं या सब इंस्पेक्टर हैं...
एसआई- सब इंस्पेक्टर हैं....
डीजीपी- कौन सा बैच है आपका...
एसआई- सर 2009 बैच के हैं...
डीजीपी- कैसा चल रहा है लॉकडाउन आपका...
एसआई- सर लॉकडाउन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है...
डीजीपी- काँटेन्मेंट जोन का समाचार बताइये...
एसआई- सर जमालपुर के 3 किलोमीटर एरिया को बेरिकेटिंग लगाकर सील बंद कर दिया गया है जिसमें 24 घंटे हमारे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है....
डीजीपी- क्या पूरे एरिया को पूरी तरह से सील किया है, कोई बाहर नही जा पा रहा है न....
एसआइ- नही सर कोई नही जा रहा है.....
डीजीपी- कोई भीतर एक्टिविटी नही हो रही है न...
एसआइ- नही सर किसी प्रकार की कोई एक्टिविटी नही हो रही है...
डीजीपी- आपके बारे में पता चला है कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं...
और आपके थाने में 100 से ऊपर पोसिटिव केस आये हैं पता है न...
एसआई- जी सर...
डीजीपी- आप अभी 1 नंबर पर हैं, अभी बिहार में जो कि बहुत खतरनाक स्थिती है और आप थाना प्रभारी है तो ये आपकी जिम्मेवारी बनती है...
एसआइ- जी सर...
डीजीपी- किन्ही लोगों ने बताया हमको कि आप बहुत मुस्तेदी से सम्भाले हुए हैं और मुंगेर में अब एक भी बढ़ने नही दीजियेगा...
एसआई- सर एकदम नही बढ़ेगा.....
डीजीपी- अब नही बढ़ेगा इसका अस्वासन है न....
एसआई- जी सर....

डीजीपी ने कहा आपके एसपी अच्छा काम कर रही है, आपके डीआईजी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आप भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं । हम आपलोगों के अच्छे काम को सलाम करने के लिए ही फ़ोन किये थे ।
उन्होंने कहा इसी मुस्तेदी से जमें रहना है और कोरोना को हराना है। किसी मजबूर, लाचार, बीमार की भी सहायता करनी है ।
इसके बाद उन्होंने एक अभिभावक के तौर पर एसआई रंजन कुमार से उनके परिवार के लोगों के बारे में बात की. एसआई ने कहा कि उनकी पत्नी पटना में है, तो डीजीपी ने हालचाल पूछा और कहा कि कोई तकलीफ हो तो हमें बताइयेगा । इसके साथ उन्होंने अभिभावक के तौर पर थानाध्यक्ष को सलाह दी कि पत्नी दूर है तो हमेशा बात करते रहें. और हालचाल की जानकारी लेते रहा करें ।
आपको बताते चलें कि जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी भी एक डॉक्टर हैं, जो पटना के अस्पताल में कार्यरत है और कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं । जो बहुत गर्व की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं