इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । लॉकडाउन के
समय मे भी नशीली दवाओं के कारोबारी के हौसले बुलंद है। गुरुवार की देर रात नशीली
दवा के कारोबार में संलग्न एक युवक को नेपाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है। वहीं
एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के सूचना शाखा
से मिली जानकारी के अनुसार श्रीपुर पुलिस चौकी की टीम के द्वारा गुरुवार की रात्रि
साढ़े 11 बजे नेपाल के सुनसरी जिले के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर स्थित कोशी
गाउँपालिका वार्ड संख्या 5 से एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया
गया, वहीं एक ब्यक्ति फरार होने में सफल
रहा। गिरफ्तार व्यक्ति कोशी गाउँपालिका के 22 वर्षीय तनवीर
आलम मियाँ बताया गया वही एक ब्यक्ति फरार होने की बात जिला पुलिस कार्यलय सुनसरी
के सूचना शाखा ने जानकारी दिया है। आलम मियाँ
के झोला से डाइलेक्स डिसी 25 बोतल, स्पास्मोप्रोक्सिभन
72 क्याप्सुल, नेट्रोट 10 270 टेबलेट व 21 हजार नगद व एक पीस मोबाइल बरामद किया
गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध नशीली दवा के कारोबार का मामला दर्ज कर
आगे का अनुसंधान करने की बात कही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं