इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । नेपाल
अंतर्गत सुनसरी के हरिनगर से नेपाल पुलिस ने भारत नेपाल के सीमा पर स्थित दसगज्जा
से शराब के साथ दो मोटरसाइकल को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने गाडी
संख्या - को4प 6011 एवं को3प 7082) से नेपाल से भारत लाये जा रहे दिलवाले नामक शराब बरामद किया है। तस्कर
पुलिस को देखने के बाद मोटरसाइकिल छोडकर फरार होने में कामयाब हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं