Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल से भारत प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो भारतीय नागरिक को रानी मरकज में किया गया क्वारेन्टाईन



नेपाल (राज टाइम्स).  नेपाल से भारत प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो भारतीय नागरिक को नेपाल  सशस्त्र पुलिस के द्वारा क्वारेनटाईन में रखा गया है  । नेपाल सशस्त्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपरा जिला के फ़रिदपुरा के 23 वर्षीय मो. अफ़रोज आलम व 26 वर्षीय मो. हुसेन अंसारी को बिराटनगर 16 दरैया बस्ती के बगल में रहे खुली सीमा में मकई खेत के रास्ते भारत प्रवेश करने का प्रयास कर रहेथे.इसी क्रम में वाच टावर से निगरानी कर रहे सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट बखरी की टीम की नजर उस पर पडी और उसने उन दोनों लड़को को नियंत्रण में ले कर क्वारेनटाईन में भेजा है । दोनो लड़को ने बताया कि वह धरान में लेबर का काम करता था।

बताते चले कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नेपाल व भारत दोनो देश में लॉकडाउन है. वही सभी बॉर्डर को भी सील किया गया है ऐसी अवस्था मे ना तो कोई व्यक्ति नेपाल से भारत जा सकता है और ना ही भारत से नेपाल। खुली सीमा से कोई आवत जावत न करे इसके लिये नेपाल पुलिस के द्वारा भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गई है. इसके लिये पहाड़ी इलाकों वीवीआईपी के सुरक्षा में रहे बल को भी सीमा पर बुला लिया गया है.
नेपाल-भारत खुली सीमा होने के कारण अक्सर तस्कर विराटनगर की दरैया बस्ती व जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से नशीली दवा के तस्करी करते थे. साथ ही नशेरी नशीली दवाओं के सेवन के लिए मकई खेत एव खुली सीमा का खुलकर प्रयोग कर रहा था । लॉकडाउन के समय इस क्षेत्र में अवैध आपराधिक गतिविधि बढ़ने के कारण नेपाल पुलिस व सस्त्र पुलिस बल के द्वारा इस इलाके में विशेष निगरानी किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार की संध्या 7  बजे संदेहास्पद रूप से मकई खेत से भारत प्रवेश कर रहे दोनो लड़कों को नियंत्रण में ले कर सशस्त्र पुलिस बिओपि बखरी प्रमुख निरिक्षक हरि शाही के द्वारा जिला प्रशासन कार्यालय के साथ  समन्वय कर विराटनगर के मस्जिद के रानी मरकज के क्वारेनटाईन में रखा गया ।

रिपोर्ट- पवन साह (विराटनगर)

कोई टिप्पणी नहीं