पटना
(राज टाइम्स). खबर राजधानी पटना की है जहां जक्कनपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता
हाथ लगी है. जक्कनपुर थाना अंतर्गत गया लाइन गुमटी के टेंपो स्टैंड के पास से
जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लाखों की नशीली दवाइयां पकड़ी गई. दरअसल
गस्ती करने निकले पुलिस की गाड़ी को देख कुछ लोग अचानक भागने लगे, लोगों को भागता
देख पुलिस को उन पर शक हुआ. जब पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो वह लोग अपना सारा सामान
छोड़कर वहां से फरार हो गए. पुलिस के द्वारा जब सामानों की चेकिंग की गई तो उसमें
लगभग लाखों की नशीली दवाइयां मौजूद थी. जिसमें कप सिरप और कई तरह की नशीली दवाइयां
थी।
आपको
बता दें कि लॉकडाउन में पुलिस अभी लगातार कोरोना वारियर्स का काम कर रही है इसी
बीच बड़ी सफलता जक्कनपुर थाना को हाथ लगी है. इसमें किसी भी शख्स की भी गिरफ्तारी
होने की बात सामने नहीं आई है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि इसकी
जांच चल रही है. दवा छोड़कर भागने वाले युवकों को पुलिस पहचान कर कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट-
धीरज झा




कोई टिप्पणी नहीं