- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्णय पर केन्द्र
सरकार को दिया धन्यवाद
पटना (राज टाइम्स). राज्यों की आपसी सहमति और
समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिये आज रात में विशेष ट्रेन चलायी जायेंगी।
इससे वहाँ फॅसे हुये बिहार आने के इच्छुक लोग सुविधापूर्वक बिहार आ सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस
संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फॅसे लोगों के आवागमन हेतु
विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी. जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया और विशेष ट्रेन
चलाने की अनुमति दे दी. इसके लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने केन्द्र सरकार को
धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट- धीरज झा पटना

कोई टिप्पणी नहीं