विराटनगर (राज टाइम्स)। विराटनगर के दवा व्यवसायी देवीप्रसाद दुलाल की हत्या में शामिल दुलाल की पत्नी का प्रेमी सहित एक अन्य व्यक्ति को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी जिला पुलिस कार्यालय मोरंग ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर सर्वजनिक किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनसरी जिले के इटहरी उपमहानगरपालिका के खनार निवासी दुलाल विराटनगर में रह कर दवा का कारोबार कर रहे थे। उसकी पत्नी मीना श्रेष्ठ के द्वारा अपने प्रेमी से मिल कर दुलाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। उक्त जानकारी मोरंग जिला एसपी विश्व अधिकारी ने दी। श्री अधिकारी ने बताया कि हत्या में शामिल सिराहा जिले के लहान नगरपालिका के पडहरिया निवासी व बिराटनगर के बुढाथोकी फार्मेसी में काम कर रहे 21 वर्षीय ब्रहमदेव साह एवं सुनसरी जिले के इटहरी उप महानगरपालिका के खनार निवासी 20 वर्षीय सोनु साह भी दुलाल के हत्या में शामिल था।
नही था पति पत्नी में अच्छा संबंध
मृतक देवीप्रसाद दुलाल व मीना श्रेष्ठ के बीच मे सम्बन्ध अच्छा नही था। परिवार में बार बार झगडा होता रहता था। इसकी मुख्य वजह मीना श्रेष्ठ व ब्रह्मदेव साह के बीच अवैध संबंध होना था। मीना श्रेष्ठ के द्वारा दुलाल के हत्या की योजना बनाई गई। योजना अनुसार शनिवार की रात्रि के समय में ब्रह्मदेव साह व सोनु साह मृतक देवीप्रसाद दुलाल के घर पर पहुंचा। मीणा श्रेष्ठ ने दोनों को छत पर भेज दिया। रात्रि 11 बजे दुलाल के सो जाने के बाद हाथ मे पन्जा लगा डोरी को गर्दन में बांध हत्या करने की बात अनुसंधान में सामने आई है। हत्या को साधारण मृत्यु दिखाने के लिए पडोसी को कह अस्पताल लाने का नाटक भी किया गया। रात्रि करीब 2 बजे बिराटनगर के गोल्डेन हॉस्पिटल पहुचने के बाद मौत होने की जानकारी होने पर सुबह करीब तीन बजे जिला पुलिस की टीम व अनुसंधान शाखा की टीम हॉस्पिटल पहुँच कर मामले की जांच शुरू की। अनुसंधान करने के बाद घटना का उद्भेदन करते हुए सभी को गिरफ्तार करने की बात एसपी अधिकारी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं