विराटनगर (नेपाल)। जोगबनी सिमा से सटे विराटनगर में रविवार को दो लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन दोनों के सम्पर्क में रहे लोगो के स्वाब का परिक्षण सुरु किया गया है मिली जानकारी के अनुसार एक ब्यक्ति विराटनगर महानगरपालिका के सफाइ कर्मचारी है जिसमे कोरोना संक्रमण कि पुष्टि होने के बाद सोमवार को विराटनगर के 30 सफाइ कर्मचारी का स्वाब परिक्षण के लिये लिया गया है ।
वही विराटनगर के 210 सफाई कर्मचारी का स्वाब परिक्षण करने ले लिए बाकि होने की बात कही गई है वही बिराटनगर के वार्ड संख्या 6 के संक्रमित महिला के सम्पर्क में रहे दुहबी के दो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करने की बात कही गयी है वही महिला के ट्रेवल हिस्ट्री में 6 दिन पूर्व बेगूसराय से जोगबनी के खुली सिमा के खेतों के रास्ते महिला के साथ अन्य दस लोग नेपाल प्रवेश की बात भी सामने आयी है मोरंग के जिलाधिकारी मदन भुजेल ने कहा है कि महिला के साथ आये सभी वार्ड संख्या 6 के ही है व वार्ड अध्यक्ष विजय कामत के द्वारा सभी को चिकित्सक के सम्पर्क में रखा गया है वही संक्रमित दोनो को बिराटनगर के कोविड 19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं