Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- DM और SP के संयुक्त आदेश द्वारा जिले में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई से बढ़ा कर किया गया 31 मई



सुपौल (राज टाइम्स) ।  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा पुनः लॉकडाउन की अवधि 31 मई 2020 तक विस्तारित किया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला दंण्डाधिकारी महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के संयुक्त आदेश द्वारा जिला में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई 2020 से बढ़ा कर 31 मई 2020 कर दिया गया है।
·       आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना के निदेष के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंनटाइन कैम्पों में आवासित प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को डिग्निटी किट (वस्त्र, बर्तन, TOILETRIES आदि सामग्री) के साथ बाल्टी, मग, मच्छरदानी एवं दरी उपलब्ध कराया जा रहा है। दिनांक 17.05.2020 तक प्राप्त प्रतिवेदनानुसार अब तक कुल 241 प्रखंड क्वारंनटाइन कैम्पों में आवासित 19273 कुल 19273 व्यक्तियों में डिग्निटी किट वितरण किया जा चुका है। प्रखंडवार ब्योरा इस प्रकार हैः- सुपौल-1657, किशनपुर-1710, सरायगढ़-भपटियाही-1463, पिपरा-1860, त्रिवेणीगंज-1746, छातापुर-1848, राघोपुर-1390, प्रतापगंज-830, बसंतपुर-4059, मरौना-1830, निर्मली-880
·       कोविड19 वायरस के बढ़ते संक्रमण की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों के अलावा वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते हैं पर उनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है को जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर परिषद् एवं नगर पंचायत इकाइयों द्वारा शहरी क्षेत्रों में चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जा रही तथा उन्हें कोरोना सहायता के रूप में 1000/- प्रति परिवार दिये जाने हेतु e-PDS Portal में प्रविष्टि किया जा रहा है। सुपौल जिले में अब तक कुल-66353 परिवारों (कुल-83207 लाभुक सदस्य) की सूची तैयार की चुकी है, तथा कुल-60361 लाभुकों का सत्यापन किया जा चुका है।
·       राज्य के बाहर से लौटे बिहारी मजदूरों/अन्य व्यक्तियों के लिए उनके गृह प्रखंड के विद्यालयों में प्रखंड क्वारंटाइन कैम्प का संचालन किया जा रहा है, जहाँ आवासन की समुचित व्यवस्था एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ चिकित्सीय निगरानी की जा रही है। अद्यतन जिले के सभी 11 प्रखंडो कुल 241 कैंप (बनाये गए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र) में कुल 19273 अन्य राज्यों/जिलो से आये अप्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है।
·       जिले में म०वि०,भीमपुर, हरिसाह उच्च विद्यालय, निर्मली एवं गुरमैता उच्च विद्यालय,सरायगढ़-भपटियाही में आपदा सीमा राहत केंद्र संचालित हैI इसके अलावे शहरी इलाको में रहने वाले निर्धन एवं निराश्रितों के लोगो के लिए रैन बसेरा, सुपौल एवं हजारी उच्च विद्यालय, गौरवगढ़ में आवासन एवं सामुदायिक किचेन संचालित है।
·       अब तक सुपौल में कुल 820 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की sampling की गई है जिनमे 659 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव, 14 सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आये है एवं शेष 147 सैंपल {दिनांक 13 मई को 20,14 मई को 17, 16 मई को 55 एवं 17 मई को 55 को जांच हेतु DMCH/RMRI भेजा गया है} का रिपोर्ट आना बाकी है। इस प्रकार अद्यतन सुपौल में कुल चौदह (दो त्रिवेणीगंज, दो प्रतापगंज, एक छातापुर, एक मरौना, एक राघोपुर, दो सदर सुपौल, एक किशनपुर, एक पिपरा, एक निर्मली एवं दो बसंतपुर प्रखंड से) व्यक्तियों में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगे के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष गठित RRT (Rapid Response Team) की त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
                                       

कोई टिप्पणी नहीं