पटना (राज टाइम्स). कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन
में जहां लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रोजाना मजदूरी करने वाले
लोगों के परिवारों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसा ही एक मामला बक्सर
जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर का है जहां सुनीता देवी का पूरा परिवार
भूख से बिलबिला रहा है. उनका कहना है कि मेरा पति नाई का काम करते हैं लेकिन लॉकडाउन
की स्थिति के देखते हुए मेरा पति घर ही पर बैठे हुए हैं कमाई का कोई जरिया ना होने
के वजह से आज हम लोगों का पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया हैं उनका कहना
है कि बेरोजगारी की मार तो अलग की बात है. स्थानीय डीलरों की मनमानी चरम पर है
जिसकी सूचना हमने वरीय अधिकारियों को भी दी है लेकिन अभी तक कोई सहयोग हम लोगों तक
नहीं पहुंचा है. अब ऐसे हालात हो गये हैं कि हमारा परिवार पानी पी पीकर समय काट
रहा है.
बाइट- सुनीता देवी पीड़िता
रिपोर्ट- धीरज कुमार (पटना)
कोई टिप्पणी नहीं