नेपाल (राज टाइम्स)। नेपाल के प्रदेश संख्या
पाच के रोल्पा जिले के त्रिवेणी गाउँपालिका में लावारिस अवस्था मे रहे बम बिस्फोट
होने से चार बालक बालिका की मौत हुई है।
प्रदेश संख्या पांच के पुलिस कार्यालय के
डीएसपी नवराज पोखरेल से मिली जानकारी केअनुसार घटनास्थल में रोल्पाके होलेरी व
जुनार से पुलिस टीम को भेजा गया है। बकरी चरा कर वापस आ रहे बच्चे लावारिस रहे बम
के पास आने से चार बच्चे कि मौत की सूचना पर पुलिस की टीम को भेजा गया है। घटना का
अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं