![]() |
फोटो - सूखा खाद्य सामग्री का वितरण करते ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व अन्य |
अररिया (राज टाइम्स) । गुरुवार को स्थानीय
शिवपुरी मोहल्ला स्थित भारतीय सेवा सदन ट्रस्ट कार्यालय परिसर में तकरीबन 200 गरीब
परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यालय परिसर में सोशल
डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु चूना से घेरा लगा दिया गया था ताकि वैश्विक महामारी
कोरोनावायरस को लेकर जारी सोशल डिस्टेसिंग को सफल बनाया जा सके। सभी जरूरतमंदों को
घेरा के भीतर खड़े होकर बारी बारी से राहत फूड पैकेज दिया गया।
![]() |
फोटो - सूखा खाद्य सामग्री का वितरण करते ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व अन्य |
बताते चलें कि बीते
15 दिनों से चल रहा राहत सामग्री वितरण कार्य के अंतिम दिन कार्यालय में ही
शिवपुरी मोहल्ला के गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री दिया गया। भारती सेवा सदन
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ आर एन भारती ने इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण
से बचाव हेतु इन दिनों जोकीहाट अस्पताल आने के क्रम में जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स
को मास्क, ग्लोव्स और सैनिटाइजर देकर कोरोना योध्दाओं के हौसला-अफजाई में कोई कसर
नहीं छोड़ रहे हैं।
![]() |
फोटो - सूखा खाद्य सामग्री का वितरण करते ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व अन्य |
श्री भारती ने कहा लॉकडाउन को देखते हुए लगातार 15 दिनों से
जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा खाद्य सामग्री में चावल, दाल,
आलू, प्याज, तेल नमक,
सोयाबीन, साबुन, मास्क,
सैनिटाइजर, ग्लोब्स आदि सामग्री दिया गया।
जोकीहाट के भंसिया,बगडहरा,तुरकैली,
भगवानपुर, शिवपुरी, खरैयाबस्ती
व शहर के गरीबों के बीच बजाप्ता ट्रस्ट के
सदस्यों द्वारा राहत फूड पैकेज का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ आरएन भारती ने कहा कि
रमजान में मुस्लिम भाई बहनों के लिए राहत फूड पैकेज का भी वितरण किया जाना है। जिसकी
तैयारी चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं