वैशाली (राज टाइम्स). आज पूरी दुनिया जहां
लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रही है वहीं कुछ लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही मदद के लिए हाथ बढाया है वैशाली जिले के बस रोशन ट्रैवल के मालिक मुकेश रोशन ने. बस ऑनर मुकेश
रोशन राजद के प्रदेश महासचिव भी है. उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर ५० बसों के मदद का ऑफ़र दिया
है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में बिहार के फंसे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ
मजदूर वर्ग जहां फंसे हैं उनको लाने की अनुमति दी जाय. सरकार से विशेष अनुरोध किया
कि मैं दूसरे जगह फसे लोगों को लाने के लिए 50 बसों का ऑफर दे रहा हूँ और सरकार से
इसकी अनुमति मांग रहा हूँ ।
उन्होंने कहा कि लोगों की खुशी के लिए मैं
निशुल्क सेवा करूँगा और बाहर फसे लोगों को वापस बिहार लाऊंगा जिससे वे अपने घरों जा
सकें और उनके परिवार के सदस्य, माता-पिता, भाई-बहन आदि चैन की सांस ले. उनकी खुशी देखकर
मुझे भी खुशी के साथ आत्म संतुष्टि मिलेगी।
रिपोर्ट- धीरज झा


कोई टिप्पणी नहीं