वैशाली (राज टाइम्स). जिले के वैशाली थाना
क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां नवादा गांव में अवैध रूप बूचड़खाना
चलाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। इस मामले में 9
लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कही गई कि मोहम्मद कयूब के
घर के पास अवैध रूप से बूचड़खाना चलाया जा रहा था। पुलिस को आते देखकर ग्रामीण लोग
वहां एकत्रित हो गए इसी बीच आरोपी मोहम्मद कयूम, भोला
कयूम कुरैशी और मोहम्मद कुरेशी पुलिस को देख वहां से फरार हो गए।
आपको बता दें कि बूचड़खाने में खड़ी एक पिकअप
पर तलाशी करने पर 10 गाय और एक भैंस का बच्चा पाया गया । जिसे तुरंत बंधन मुक्त कर दिया गया, साथ ही एक मोटरसाइकिल और पिकअप को पुलिस ने जप्त कर लिया। वैशाली थानाध्यक्ष सरोज हुसैन ने बताय कि 9
लोगों पर पशु क्रूरता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने
के लिए छापामारी की जा रही है।
रिपोर्ट- धीरज झा, बिहार


कोई टिप्पणी नहीं