- ब्लेड से काटकर की गई ह्त्या
नालन्दा (राज टाइम्स). जहां कोरोना वायरस जैसी
माहमारी से पूरा देश लड़ रहा है वहीं लॉकडाउन में भी अपराधी अपराध करने से बाज नही
आ रहे। नालन्दा के थरथरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर
सामने आई है। जहां आपसी विवाद में एक 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर ब्लेड से
काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है।
दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना परबलपुर गांव
के अस्तुपुर निवासी अजय कुमार के पुत्र अंकित के साथ घटी है। बताया जा रहा है कि
गांव के ही कुछ लोगों ने पहले अपहरण किया और फिर थरथरी थाना इलाके में ले जाकर
उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद छानबीन शुरू की गई और
फिर उसका शव बरामद कर लिया गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते
हुए 3 लोगों को इस बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
बयान- थानाध्यक्ष
रिपोर्ट- धीरज झा, बिहार

कोई टिप्पणी नहीं