Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार- DGP ने रमजान पर दी बधाई, कहा घर पर ही रह कर करें इबादत


  • सभी से लॉक डाउन का पालन करने की गुजारिश।
  • कहा कि मुल्क में कौमी एकता और अमन चैन बना रहे इसकी दुआ करें।



पटना || राज टाइम्स
बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने रमजान के मौके पर मुसलमान भाइयों एवं बहनों को रमज़ान की बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रमज़ान का महीना मुस्लिम भाई-बहनों के लिए बहुत मायने रखता है। पूरे महीने रोज़ा, ज़िक्र व अज्कार, कुरान की तिलावत और तरावीह की नमाज के द्वारा इंसान पापों से मुक्त होकर अल्लाह तआला के करीब होता है। इन कर्मों की बरकत से इंसान की बुरी आदतें खत्म हो जाती हैं,अच्छे चरित्र का निर्माण होता है,आध्यात्मिकता मजबूत होती है और दुनिया से अपवित्रता दूर होती है। रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी इंसानों के लिए शांति, सद्भाव, आशीष, सुंदर स्वास्थ्य और सुरक्षा का महीना हो, यही मेरी ख्वाहिश है। इस महीने में प्रार्थना अधिक कबूल होती है। मेरी गुज़ारिश है कि इस महीने में पूरे हिंदुस्तान और बिहार की खुशहाली के लिए दुआ करें।दुआ करें कि मुल्क में अमन-चैन और कौमी एकता बनी रहे। आपसी मुहब्बत और भाईचारा बरकरार रहे। कोरोना की वज़ह से पूरी दुनिया तबाह है, इसके खात्मे के लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए और सभी लोगों को ये नेक सलाह देनी चाहिए कि वे लॉकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से खुद बचें और दूसरों को भी बचायें क्योंकि कोरोना जाति-मजहब नही पहचानता। ये सभी इंसानों का दुश्मन है। इसे हराना है। उन्होंने कहा कि रमज़ान के महीना में, जिसका आशीष एवम बरकत खुली आँखों से देखने को मिलती है, मस्जिदें इबादत करने वालों से भरी रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण पूरी दुनिया में मस्जिदें बंद रहेगी। मेरी गुज़ारिश है कि जिस तरह आप पॉचों वक़्त की नमाज अपने घरों में अदा कर रहे हैं, उसी तरह तरावीह की नमाज़ भी अपने घरों में ही अदा करें। घर में अन्य किसी को ना बुलायें। हम सब लोग मिलजुल कर करोना महामारी को परास्त कर सकते हैं। इसके लिए हर हालत में लॉकडाउन की शर्तों का हमें पालन करना है। अंत में उन्होंने सभी को रमज़ान की बधाई दी साथ ही अपनी दुआओं में उन्हें भी शामिल करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं