3 लुटेरों को नगद, पिस्टल, कारतूस, मोबाइल के साथ धर दबोचा
मुजफ्फरपुर (राज टाइम्स)। मुजफ्फरपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए बैंक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरे को नगद 6 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये, 2 देशी पिस्टल, 9 कारतूस, गार्ड से लूटी गई 4 कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया। कपड़ा एवं बैंक से लूटा गया अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी और नगर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यह तीनों बैंक लूट कांड के घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी सुभाष ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, रजनीश ठाकुर उर्फ अप्पू ठाकुर, महिला अपराधी सोनम कुमारी को धर दबोचा। इस मामले की पूरी जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने दी।
रिपोर्ट- धीरज झा
कोई टिप्पणी नहीं