Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नालंदा - एंबुलेंस चालक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चालकों और कर्मियों में दहशत का माहौल

बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करने में जताई असमर्थता


 नालन्दा || राज टाइम्स
जिले में कोरोना पोजेटिव में एक एम्बुलेंस कर्मी भी शामिल है । एंबुलेंस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चालकों और कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। शनिवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर एंबुलेंसकर्मियों ने सिविल सर्जन को ऐसी हालात में काम नहीं करने की बात कही। कर्मियों की मानें तो उनके जान के साथ स्वास्थ विभाग के अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं। उन लोगों को जो किट उपलब्ध कराया गया है वह सिर्फ दिखावे के लिए है। उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं है और ना ही गाड़ियों को सैनिटाइज कराया जाता है। यही कारण है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को पहुंचाने गए एंबुलेंस चालक का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। नालंदा जिला एंबुलेंस चालक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि इसके पूर्व भी उन्होंने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने सिविल सर्जन से सुरक्षा उपकरणों की मांग की थी। मगर सिविल सर्जन ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया है। यही कारण है कि आज एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमलोगों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाएगा और नियत समय पर गाड़ियों को सैनिटाइज नहीं किया गया तो वे लोग कार्य करने में अपनी असमर्थता दिखा देगें। वही नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहा कि पूर्व में सभी एंबुलेंस कर्मियों को पीईपी किट उपलब्ध कराया गया है। गाड़ियों को भी सैनिटाइज कराया गया है। अगर किसी कर्मी को और जरूरत है तो उसे वह किट उपलब्ध करवा देंगे। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए रात दिन हमारे स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए हैं। हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है। जिन्हें पीईपी किट की जरूरत थी उन्हें दी गई है।

बाइट - अमित कुमार पांडेय (जिलाध्यक्ष, एम्बुलेंस कर्मी संघ)

कोई टिप्पणी नहीं