Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- अविलंब हो संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान- प्रसेनजीत कृष्ण

संविदाकर्मियों की दयनीय स्थिति पर बिहार विकास युवा मोर्चा ने उठाई आवाज

बिहार/अररिया (राज टाइम्स)। इस समय पूरे देश मे कोरोना जैसी महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। सभी निजी कार्यालय बन्द है लेकिन सरकारी कार्यालय के कर्मी ड्यूटी पर हैं। नियमित कर्मियों को वेतन तो समय पर मिल जाता है परंतु संविदा कर्मियों को कई माह से मानदेय का भुगतान नही हो सका है। इस महामारी में उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है। जहां प्रशासन जरूरतमंद को हर सम्भव मदद पहुँचाने का दावा कर रही है वहीं संविदा कर्मियों को मानो भूल ही गया हो। इसी को लेकर बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने मुख्यमंत्री व मुख्य निर्वाचन आयोग, बिहार को पत्र लिखकर संविदा कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिला में कार्यरत संविदा कर्मियों को कई माह से मानदेय नही मिला है। कोरोना के कारण लॉकडाउन से सभी की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय, अररिया एवं अन्य विभिन्न सरकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त डाटा ऑपरेटरों को करीब 10 माह से मानदेय का भुगतान नही हुआ है। जबकि सरकार ने सभी कर्मियों को समय पर भुगतान करने की बात कही है। आखिर जिला प्रशासन का इन कर्मियों की ओर ध्यान नही देना कहाँ से न्याय संगत है। मोर्चाध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयोग से जिलाधिकारी को मानदेय भुगतान के लिए आवश्यक दिशा निदेश देने की मांग की है, ताकि इन संविदा कर्मियों का मानदेय मिल सके और उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा ना हो।

रिपोर्ट- राजेश कुमार शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं