Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- कोरोना परीक्षण के लिये जालिम मियाँ सहित 38 लोगो का भेजा गया सैम्पल

नेपाल (राज टाइम्स)। तीन  भारतीय नागरिकों की नेपाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बीरगंज में सभी संदेहास्पद व्यक्तियों के कोरोना परीक्षण की गति बढ़ा दी गई है। संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही संदेहास्पद व्यक्ति के स्वास्थ्य  परीक्षण में तेजी लाई गई है।
इसी क्रम में सोमबार को पर्सा में जालिम मियां सहित 38 लोगों का थ्रोट स्वाब संकलन कर काठमांडू स्थित टेकु लैब भेजा गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। प्राप्त जानकारी के SSB (भारत सरकार) के गोपनीय पत्र के कारण विवादस्पद रहे जगरनाथपुर गाउँपालिका अध्यक्ष जालिम मियाँ का भी थ्रोट स्वाब संकलन किया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने की आशंका के कारण जालिम मियाँ का थ्रोट स्वाब लिया गया है ।
अध्यक्ष जालिम मियाँ के साथ ही परिवार के 19 लोगो का भी थ्रोट स्वाब लिया गया है। वहीं कलवार कल्याण समिति स्थित क्वारेन्टाईन में रहे 10 लोग  व सिद्धार्थ स्कूल क्वारेन्टाइन के 9 लोगों का थ्रोट स्वाब कलेक्सन किया गया। यह जानकारी नारायणी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डॉ मदन उपाध्याय ने दी। इन सभी के थ्रोट स्वाब परीक्षण के लिये टेकु प्रयोगशाला भेजा गया है  ।
जगरनाथपुर गाउँपालिका में तबलीगी जमाती समूह के 15 लोगो को अध्यक्ष मियाँ के गाड़ी  में ही बीरगंज लाया गया था। पर्सा, बारा से नियन्त्रण में लिये गए जमाती में बारा, रौतहट व सप्तरी के 36 जमाती को घर भेजा गया है। वहीं सहायक प्रमुख जिला अधिकारी ललितकुमार बस्नेत ने कहा कि जालिम मियाँ सीधे तौर पर संक्रमित के सम्पर्क में नही रहे फिर भी अन्य जमाती के सम्पर्क में रहने के कारण उनका थ्रोट स्वाब भी संकलित कर जाँच के लिए भेजा गया है। सभी संक्रमित व्यक्ति  जगरनाथपुर गाउँपालिका के अध्यक्ष जालिम मियाँ की गाडी से पहुंचे थे। उस गाड़ी में 15 लोग सवार थे इसलिए  सभी का थ्रोट स्वाब कलेक्सन कर परीक्षण के लिये काठमांडू भेजा गया है। सभी को होम क्वारेन्टाइन में रहने के लिये कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं