Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- दो दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान , विधायक ने दिया राहत का आश्वासन

बिहार/
अररिया (राज टाइम्स)। शुक्रवार की देर रात बैरगाछी चौक पर स्थित दुकान में आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। इस अगलगी में दो दर्जन से अधिक दुकान जलकर खाक हो गई। आरएस ओपी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बैरगाछी से भगवानपुर जाने वाली मार्ग स्थित पान दुकान, चायखाने, होटल, रौनक फर्नीचर दुकान, जुबैर कपड़ा वाला, सादिक मेडिकल, कैशर मोबाईल रिपेयरिंग, संजूर फर्निचर, दर्जी दुकान समेत अन्य दुकानों में आग लग जाने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं बाज़ार के बगल में स्थित जामिया राबिया लिल बनात नामक शिक्षण संस्थान में भी आग लग गई। जिससे कुर्सी-टेबल, आवश्यक कागजात सहित अन्य सामग्री जल गई। बताया जा रहा है कि जामिया राबिया लिल बनात में अनुमानित ढाई लाख का नुक़सान हुआ है।
 समाजसेवी शाद अहमद बबलू ने बताया कि शुरुआत में आग धीरे धीरे सभी दुकानों को अपने आगोश में लेना शुरू किया लेकिन अचानक चार बड़ी सिलेंडर फटने के बाद आग ने काफी विध्वंसक रूप ले लिया।आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यदि गैस सिलेंडर नहीं फटता तो इतनी क्षति नहीं होती। गैस सिलेंडर के आवाज करने के उपरांत लोगों में हड़कंप मच गया। एक तरफ जहां देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना है तो वहीं दूसरी ओर है जिला मुख्यालय के सटे बैरगाछी चौक के उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप ही दो दर्जनों से अधिक दुकानें दुकानों में आग लग जाने से करोड़ों की सामान जल कर राख हो गई। एक व्यक्ति ने बताया कि संजूर भाई को मैंने शादी में दान करने के लिए एक पलंग बनाने दिया था जो बनकर भी तैयार था। लॉकडाउन के कारण नही ले जा सका। आज जब सुबह जब बाजार आया तो मालूम हुआ कि पलंग क्या, संजूर भाई की दुकान ही नहीं बची। उसी प्रकार मोबाइल रिपेयरिंग कर जीवनयापन करने वाले भगवानपुर गांव निवासी कैसर ने बताया कि 4 लैपटॉप और ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिया गया पुराना मोबाइल था वह सब जलकर राख हो गया। बैरगाछी चौक में सुबह से ही मातमी सन्नाटा पसरा था। होटल वाले वकील की पत्नी ने बताया कि क्या करें समझ नहीं आता चार भरा हुआ सिलेंडर था चारों सिलेंडर फट गया। दुकान में रखा सभी मिठाई अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया। रेफ्रिजरेटर एवं विभिन्न प्रकार के मसाला कुटाई करने वाला मिक्सर ग्राइंडर भी आग के चपेट में आ गया। वकील कहते हैं बाबू क्या करें। कुछ नहीं बचा है होटल में। अब कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करूँगा। ठीक उसी तरह मुर्तजा के भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।उसने कहा कि जीवनयापन का एक मात्र साधन वह भी नहीं बचा। अपने दर्द को बयां करते हुए विकलांग तनवीर अपने आंसू को रोक नहीं पाए। मौके पर जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ आलम अग्निपीड़ीतों से मुलाकात कर हरसंभव सरकारी लाभ दिलवाने को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि संयम बरतें। आपका बेटा शाहनवाज़ हमेशा आपके लिए तैयार है‌।

कोई टिप्पणी नहीं