अपने ट्वीट में Abhijit Basak नाम के
शख्स ने शेयर की दो तस्वीरें पुलिस के साथ नजर आ रहे है स्थानीय लोग
देशभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी को
रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. साथ ही पुलिस हाल के दिनों में विदेशों से लौटे लोगों
के घरों के बाहर 14 दिन का क्वारंटाइन का नोटिस भी लगा रखा है. इसी बीच 29 मार्च को एक
ट्विटर यूजर अभिजीत बसाक ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. अपने इस
ट्वीट के साथ अभिजीत नाम के शख्स ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस
के साथ कुछ लोग नजर आ रहे है.अपने ट्वीट में अभिजीत ने लिखा है कि, ''दो आदमी अपनी
पत्नियों को बेंगलुरु जाने का बोलकर बैंकॉक गए थे. दोनों के वापस लौटने के बाद
पुलिस उनके घर गई थी और उनके घर पर क्वारंटाइन नोटिस लगाया था. पुलिस दोनों के
ट्रैवल रिकॉर्ड देखते हुए उनके घर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आदमियों की
पत्नियों को यह भी समझाया कि उन्हें क्वारंटाइन क्यों किया जा रहा है.''
इसके बाद दोनों आदमियों का झूठ उनकी
पत्नियों के सामने आ गया है. अब सोशल मीडिया पर लोगों को इस बात की चिंता हो रही
है कि सच पता चलने के बाद दोनों की पत्नियों ने उनके साथ क्या किया और इस पर वो
मजेदार ट्वीट भी शेयर कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं