Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोरोना के जले पर मुनाफाखोर छिड़क रहे हैं नमक


खाने पीने की चीजों की बढ़ रही है कीमत, मुनाफाखोरों से आम जनता त्राहिमाम

सुपौल (राज टाइम्स)। जहाँ एक ओर आम जनता कोरोना के कारण लॉकडाउन से कराह रही जनता को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किराना सामान उपलब्ध करवाने का आदेश है वहीं दूसरी ओर जमाखोरों और मुनाफाखोरों की चांदी कट रही है। वे इस विकट परिस्थिति का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है। इस बाबत सदर बाजार के  सन्नी कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

श्री कुमार ने आवेदन में बताया कि महावीर चौक पर स्थित अमर किराना स्टोर से उन्होंने किराना सामान क्रय किया था। लेकिन दुकानदार द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक राशि की मांग की गई। अधिक मूल्य के संबंध में कहने पर दुकानदार द्वारा अपशब्द कहते हुए सामान वापस रख लिया जाता है। घर के निकट दुकान होने की वजह से लॉकडाउन में सामान उक्त दुकान से लेना मजबूरी है। आवेदन के साथ उन्होंने दुकान का पुर्जा भी संलग्न किया है। बताते चलें कि आवेदक संविदाकर्मी है और उसे पिछले 10 माह से मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं