Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- ओमसाई कंस्ट्रक्शन गरीबों मे बाट रही राशन सामग्री


जोगबनी (राज टाइम्स)।
जारी लाॅक डाउन को देखते हुए ओमसाई कन्सट्रक्सन के द्वारा जोगबनी के सभी वार्ड मे गरीबों परिवारों मे राहत के लिए राशन वितरण करने के बाद रविवार से अमौना के पंचायत के सभी वार्डों मे भी राशन वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे वार्ड आठ और नौ से राशन सामग्री वितरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। कंस्ट्रकशन के प्रोप्राइटर बिट्टु  चौधरी व सुरेन्द्र बहरदार ने सामुहिक रूप कहा कि देश कोरोना वायरस की महामारी से त्रस्त है वहीं इसके रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन मे बेबस, बेसहारा, मजलूमो के बीच राहत सामग्री दिया जा रहा है। साथ ही
दैनिक मजदूर, ठेला चालक, रिक्सा चालक, सभी की दयनीय स्थिति ठीक नही है। उन लोगों तक राशन पहुँचा जा रहा है। उन लोगों को लॉकडाउन के फायदे के साथ कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बतलाया गया साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई कि वे लॉक डाउन का पालन करें। इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि लॉकडाउन को सफल बनाते हुऐ कमजोर परिवारों को भूखे पेट नहीं सोने देना है।
जोगबनी के कई समाजसेवी इस संकट के समय अपना हाथ गरीबो की मदद के लिए आगे बढाकर सहयोग मे खड़े रहें। इस मौके पर बिट्टू चौधरी, रामइकबाल चौधरी, ओमप्रकाश,  राहुल, निखिल, गोलू, मो बुल्ला आदि सहयोगी रहे।

गरीबों मे राशन का वितरण करते समाजसेवी ।   

कोई टिप्पणी नहीं