फ़ारबिसगंज (राज टाइम्स)। बीती रात प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी किरकिचिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी एवं सरपंच रंजू देवी ने एक लिखित आवेदन फारबिसगंज आर्दश थाना में दिया है। आवेदन के अनुसार घटना सोमवार की बताई जा रही है। थाना को दिए आवेदन में बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर कमरे रखे 70 पीस प्लास्टिक कुर्सी, दो टेबुल, बाल्टी, ग्लास, प्रिंटर, तीरपाल सहित पंचायत के आवश्यक कागजात चोरी कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांचोपरांत संलिप्त चोरों की तलाश कर कारवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांचोपरांत संलिप्त चोरों की तलाश कर कारवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं