अररिया(राज टाइम्स)। कोरोना वायरस जैसी विश्व महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल 2020 तक लॉक-डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने हेतु किराना की दुकानों, सब्जी दुकानों,दवा की दुकानों ,बैंकों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया है। लोगों को कहा गया है कि जब तक आवश्यक न हो वे घरों से बाहर न निकलें और यदि आवश्यकतावश बाहर निकलना हो तो एक दूसरे के बीच नियत फासला बनाए रखें।
शुरुआती दिनों में लोगों ने इसका अनुपालन भी किया परंतु धीरे-धीरे कुछ स्थानों पर लोग इसका अनुपालन करते नहीं दिख रहे हैं। खासकर बाजारों में मटरगस्ती करते एवं बेवजह घूमते लोग नजर आते हैं। बैंकों तथा सीएसपी में लोग बड़ी संख्या में जमा होते हैं और वे सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखते हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय है। बथनाहा, नरपतगंज, सोनापुर, फुलकाहा घुरना, बेला, बसमतिया आदि स्थानों पर सीएसपी एवं बैंकों की शाखाओं पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग इसे लेकर पहले की तरह जागरूक नहीं दिख रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। सोमवार को फुलकाहा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी पर भीड़ की खबर सुनकर फुलकाहा थाना पुलिस के जवान पहुंचे और लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराया गया।
रिपोर्ट- रंजीत ठाकुर
कोई टिप्पणी नहीं