सुपौल (राज टाइम्स)। कोरोना महामारी के इस दौर में हर तबके के लोग इससे बचाव के जुगाड़ में लग गए हैं। यही कारण है कि अब पेट्रोल पम्प पर भी म...
सुपौल (राज टाइम्स)। कोरोना महामारी के इस दौर में हर तबके के लोग इससे बचाव के जुगाड़ में लग गए हैं। यही कारण है कि अब पेट्रोल पम्प पर भी मास्क का वितरण किया जाने लगा है।
यह तस्वीर है पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिटियाही स्थित बमभोला फ्यूल सेंटर का। जहां पम्प के मालिक नेहरू कुमार निशांत ने खुद ग्राहकों को सेनेटाइज कर उनके बीच मास्क का वितरण किया है।
नेहरू निशांत ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को बताया कि वे मास्क पहना करें ताकि कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ना फैले।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल या डीजल के लिए आने वाले तमाम ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।
बयान- नेहरू निशांत (पेट्रोल पम्प मालिक)
बयान- दीपू कुमार (मैनेजर)
कोई टिप्पणी नहीं