जोगबनी (अररिया) || (राज टाइम्स)
जोगबनी एसएसबी के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के समीप तंबाकू पैकेट से भरी दो बोरी पकड़ा गया। मामला शुक्रवार की देर संध्या की बताई जा रही है। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि उक्त सीमा स्तंभ के पास से एक व्यक्ति को नेपाल की ओर सिर पर बोरी मे कुछ ले जाते हुए देखा गया। इस बीच नाका पार्टी ने उक्त स्थान पर पहुँच तस्कर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन एसएसबी को आते देख तस्कर बोरी फेंक अंधेरे फायदा उठाते हुए भाग निकला। जब बोरी खोल कर जांच किया गया तो उस बोरी से एक सौ पीस तंबाकू का पैकेट बरामद हुआ। ज्ञात हो कि भारत नेपाल सीमा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सील है। इस दौरान भी तस्कर मौके को छोड़ना नही चाहते। ऐसा लगता है कि उन्हें किसी का कोई खौफ ही नहीं है ।
जोगबनी एसएसबी के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के समीप तंबाकू पैकेट से भरी दो बोरी पकड़ा गया। मामला शुक्रवार की देर संध्या की बताई जा रही है। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि उक्त सीमा स्तंभ के पास से एक व्यक्ति को नेपाल की ओर सिर पर बोरी मे कुछ ले जाते हुए देखा गया। इस बीच नाका पार्टी ने उक्त स्थान पर पहुँच तस्कर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन एसएसबी को आते देख तस्कर बोरी फेंक अंधेरे फायदा उठाते हुए भाग निकला। जब बोरी खोल कर जांच किया गया तो उस बोरी से एक सौ पीस तंबाकू का पैकेट बरामद हुआ। ज्ञात हो कि भारत नेपाल सीमा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सील है। इस दौरान भी तस्कर मौके को छोड़ना नही चाहते। ऐसा लगता है कि उन्हें किसी का कोई खौफ ही नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं