इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स)।
नेपाल में लाॅकडाउन में फंसे 128 भारतीय नागरिकों को लेकर काठमांडू से वीरगंज पहुँचे पाच वाहनों को नेपाल पुलिस ने रोक लिया है। नेपाल परसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बस, एक जीप, एक माइक्रोबस से काठमांडू में फँसे यात्री को लेकर काठमांडू से वीरगंज लाया गया, जिसमे 128 भारतीय नागरिक व 11 नेपाली नागरिक सवार थे।
जिला पुलिस कार्यालय परसा के डीएसपी वीरेन्द्र ने कहा है कि ग 2 च 7802 नम्बर की सुमो, बा 2 ख 4594 नम्बर के माइक्रोबस, लु 1 ख 6860, ना 5 ख 1106, प्रदेश नं 3–03–01 ख 0066 नंबर के बस में सवार भारतीय नागरिकों को भारत भेजेने के लिए समन्वय किया जा रहा है । वही नेपाली नागरिकों को पुलिस ने अपने–अपने गांव की ओर भेज दिया है ।
नेपाल में लाॅकडाउन में फंसे 128 भारतीय नागरिकों को लेकर काठमांडू से वीरगंज पहुँचे पाच वाहनों को नेपाल पुलिस ने रोक लिया है। नेपाल परसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बस, एक जीप, एक माइक्रोबस से काठमांडू में फँसे यात्री को लेकर काठमांडू से वीरगंज लाया गया, जिसमे 128 भारतीय नागरिक व 11 नेपाली नागरिक सवार थे।
जिला पुलिस कार्यालय परसा के डीएसपी वीरेन्द्र ने कहा है कि ग 2 च 7802 नम्बर की सुमो, बा 2 ख 4594 नम्बर के माइक्रोबस, लु 1 ख 6860, ना 5 ख 1106, प्रदेश नं 3–03–01 ख 0066 नंबर के बस में सवार भारतीय नागरिकों को भारत भेजेने के लिए समन्वय किया जा रहा है । वही नेपाली नागरिकों को पुलिस ने अपने–अपने गांव की ओर भेज दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं