इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स)।
नेपाल से राजेश शर्मा की रिपोर्ट
रक्सौल नाका के रास्ते नेपाल से भारत वापस जा रहे करीब एक हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक रुके हुए है। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न स्थान से बस के माध्यम से आये इन भारतीय नागरिकों को एसएसबी के द्वारा भारत में प्रवेश नहीं करने देने के बाद बीच रास्ते मे रहे इन सभी के पास खाने के कुछ नही रहने से भुखमरी की स्थिति आ गई है। सभी लोग शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि से ही भारत प्रवेश के लिये आस लगाए बैठे है। इस संबंध में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्यदूत सुरेश कुमार से जब जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया कि जानकारी मिली है। काफी संख्या में लोग फंसे हुए है। उनके खाने का इंतजाम किया जा चुका है। इन लोगो को भारत प्रवेश के संबंध में हम लोग कोई निर्णय नही कर सकते है। भारत में लॉकडाउन होने के बावजूद भी नेपाल से भारतीय नागरिक को भारत की ओर जाने देने में नेपाल सरकार की त्रुटि रहने की बात स्वीकार की।
कोई टिप्पणी नहीं