Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

होली के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री निवास में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित



विराटनगर (नेपाल)। कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में रंगों के त्यौहार होली के उपलक्ष्य पर रंगारंग एवं धमाकेदार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री केदार कार्की द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर आमजन के बीच काफी उत्साह था। इस मौके पर प्रदेश के सभी प्रदेश सांसद, सरकारी निकाय के अधिकारी के द्वारा जमकर होली खेली गई। सभी लोगों ने इसे बेहद उत्साह के साथ मनाया। 

 बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी..., होली खेले रघुबीरा अवध में... जैसे होली गीतों पर सभी खूब थिरके। रंगों के अलावा अबीर - ग़ुलाल से मुख्यमंत्री आवास रंग-बिरंगा हो उठा। एक साथ मिले विभिन्न रंग अनेकता में एकता और भाईचारे का संदेश दे रहे थे। 



इस अवसर पर सभी के लिए भोजन का प्रबंध था, जिसमें विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। सभी ने इस खास मौके पर सहभोज का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्की ने सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज सभी पुराने राग-द्वेष आदि को समाप्त कर सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं