Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

फारबिसगंज : महादलित दलित टोला में जनसुनवाई एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया)। सामाजिक संगठन जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली एवं विशेष सहयोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड स्तरीय महादलित दलित जनसुनवाई जनसंवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बथनाहा पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड न.19 में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन अमर कुमार रॉय ने किया वहीं कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती  के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम में एसएसबी 56वीं बटालियन के एएसआई संजय सिंह एवं इतम विक्रम युवराज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी रूपेश कुमार दास, जिला समन्वयक अर्श आलम खान, जिला सलाहकार दीपक कुमार पासवान, सीएसडब्ल्यू सचिन कुमार यादव, सोनू कुमार, विकास मित्र उगनी देवी अमोना, गोलकी देवी पिपरा, स्वयंसेवक संत लाल ऋषिदेव, भोला ऋषिदेव, संजय कुमार मेहता, किन्नु ऋषिदेव ने उपस्थित महादलित दलित लोगों से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं संबंध में जानकारी दी। 

जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के मत डालने हेतु सभी से अपील की और शपथ भी दिलाया। साथ ही अररिया जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनिशा कुमारी, अनिता कुमारी, बुधनी कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य बच्चों ने अहम भूमिका निभाई।



कोई टिप्पणी नहीं