पटना (बिहार)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड माननीय सभी कार्यकर्ता गण को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय ने बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के मुख्य संरक्षक के पद को प्राप्त करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है और यथाशीघ्र उन्हें राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ साथ उपमुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री श्री विजय चौधरी, युवा कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर आलोक रंजन झा एवं डॉक्टर सहजानंद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय स्वास्थ्य संगठन ने संरक्षक मंडल हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है। यथाशीघ्र सभी माननीय मुख्य संरक्षक एवं संरक्षक मंडल को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं