Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR / सुपौल - भाजपा की चाल और चरित्र में बहुत अंतर - युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष

अमृत सागर झा / बलुआ बाजार (सुपौल)। 

पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है। राजद में किसी प्रकार का अंतर्कलह नहीं है। अफवाह फैलाना विरोधियों की चाल है। उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बेलही गांव स्थित युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख भूप नारायण यादव के आवास पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कही। जातीय जनगणना के लिए सभी पार्टियों का एक होना भविष्य के लिए क्या कोई नया संकेत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा जनता दल के जमाने से ही उठता आ रहा है। उस समय में भी लालू प्रसाद, मुलायम सिंह आदि ने भी इसके लिए आंदोलन किया था। आज जब पुन: जनगणना का मुद्दा आया है तो फिर एक बार जातीय जनगणना कराने की बात उठी है। इसमें हमारे नेता तेजस्वी यादव ने ही एक प्रस्ताव सीएम नीतीश कुमार को लिखकर भेजा। जिसमें जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करने के लिए पीएम से समय मांगने को लिखा था। पीएम से समय मिलने पर प्रदेश की दस पार्टियां सीएम नीतीश के साथ बातचीत के लिए पीएम हाऊस गए थे।

 उन्होंने कहा कि जब जानवरों की गणना हो सकती है तो फिर इंसान की जातीय गणना क्यों नहीं हो सकती है। जातीय गणना होने से इस बात की जानकारी होगी कि कौन जातियां कितनी है लेकिन भाजपा समाज के पिछले पायदान पर बैठे लोगों का भला करना नहीं चाह रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की चाल और चरित्र में बहुत अंतर है। मौके पर प्रदेश महासचिव जहूर आलम, मुजफ्फरपुर जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र यादव, युवा राजद के प्रवक्ता ताविश कमर, जिला महासचिव खुर्शीद

राही और आजाद राही भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं