Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/ Supaul- पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत कर्मियों एक दिवसीय प्रशिक्षण के साथ किया गया 18 कोषांग का गठन

आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। 

आगामी पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को आरडीओ बसंतपुर कुमार मनीष भारद्वाज की अध्यक्षता में चुनाव से संबंधित सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें दिशा निर्देश देकर कुल 18 कोषांग का गठन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बसंतपुर आरडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आज बसंतपुर टीसीपी भवन में संबंधित सभी कर्मियों को बुलाकर उन्हें प्रशिक्षण दी गई है साथ ही 18 कोषांग का गठन किया गया है। जिसमें कोषांग से संबंधित कर्मियों को उनका दायित्व सौपा गया है और उन्हें कैसे अपने दायित्व का निर्वाहन करना है उसके बारे में उन्हें प्रशिक्षण देते हए बनाये गए 18 कोषांग की जानकारी जिसमें पंचायत निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतदान सामग्री कोषांग, ईवीएम कलस्टर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग,मतदाता प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं मीडिया, व्यय लेखा अनुश्रवण एवं मॉनिटरिंग कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रक्षेक कोषांग,, मतगणना एवं बज्रगृह कोषांग, कंप्यूटराइजेशन एवं डिजिटल कैमरा वेबकास्टिंग कोषांग, कोविड नियंत्रण प्रबंधन कोषांग, मतपत्र कोषांग, कर्मिक कल्याण कोषांग, जन शिकायत हेल्पलाइन मीडिया कोषांग का गठन किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई है।

इस बैठक में अंचलाधिकारी बसंतपुर विद्यानंद झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, बीसीओ, सीडीपीओ मंजुला ब्यास, बीपीआरओ जागो दास के अलावे कार्यपालक सहायक, शिक्षक, कचहरी सचिव, विकास मित्र,पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कार्यालय सहायक शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं