स्थानीय नागरिकों को अब बथनाहा में मिलेगी एटीएम की सुविधा ।
बथनाहा (अररिया)(राज टाइम्स)
शनिवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 56वीं वाहिनी के गेट के समीप भारतीय स्टेट बैंक के ए.टी.एम. का उदघाटन एसएसबी के पूर्णिया रेंज के डीआइजी संजय कुमार सारंगी के द्वारा किया गया डीआइजी सारंगी ने म बताया कि यह एटीएम सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि 56 वी वाहनी मुख्यालय गेट पर एटीएम सेवा प्रारम्भ होने से स्थानीय नागरिक सहित सुरक्षा बल के कार्मिकों को इससे काफी सुविधा मिलेगी जिससे स्थानीय नागरिक सहित जवानों को अब नगदी के लिए अन्यंत्र नही जाना होगा वही इस मौके पर उपस्थित राकेश कुमार, RBO, SBI मधेपुरा को इस सेवा को प्रारंभ कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया है बता दे कि बथनाहा में अब तक सिर्फ निजी कंपनी का एक एटीएम ही सुचारू रूप से कार्यरत था जिससे लोगो को जरूरत के समय नगदी के लिए फ़ारबिसगंज का रुख करना पड़ता था लेकिन अब एसएसबी 56 वी वाहनी मुख्यालय गेट पर एटीएम सेवा सुचारू होने से स्थानीय नागरिक सहित सीमा पर तैनात जवानों को काफी हद तक अन्यंत्र जाने के परेशानी से निजात मिलेगी ।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह मुंडा, 52वीं वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्र कुमार वर्मा, 45वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता एवं एस. एस. बी. के कार्मिक भी उपस्थित थे।वही ए.टी.एम. के उदघाटन से स्थानीय ग्रामीण काफी उत्साहित एवं खुश दिखे। 56वीं वाहिनी एस. एस. बी. बथनाहा के द्वारा कराए गए इस कार्य की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं