Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal-कोविड टीकाकरण को लेकर गैस बिक्रेता संघ ने दिया ज्ञापन।



              फ़ोटो ज्ञापन देते अध्यक्ष साह

विराटनगर(राज टाइम्स)


बुधवार को  एल पि जी गैस बिक्रेता संघ मोरंग के द्वारा कोविड 19 के (कोरोना भाइरस )विरुद्ध मोरंग जिले में कोरोना काल मे गैस ब्यवसाय के द्वारा  फ्रन्ट लाइन में रह कर गैस के वितरण करते रहे है ।लेकिन अब तक गैस विक्रेता को अब तक फ्रंट लाइनर की भूमिका में रहे गैस विक्रेता  को टीकाकरण के लिए अब तक  सम्बन्धित निकाय के द्वारा कोई  पहल नही होने के कारण एलपीजी गैस विक्रेता संघ के मोरंग जिला अध्यक्ष गणेश साह के द्वारा जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग तथा सामाजिक विकास मन्त्रालय प्रदेश एक विराटनगर में ज्ञापन पत्र दिया है ज्ञापन पत्र देते हुए अध्यक्ष साह ने कहा कि अगर समय पर मांग  सम्बोधन नही होता है तो  बाध्य हो गैस के बिक्रीवितरण बन्द करने को बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं