Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-कटिहार,व्यवसायी पर गोली चलाने वाले आधा दर्जनअपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी



दो देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद 

घटना 26 जुलाई को कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली बाजार की

फोटो- प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना का खुलासा करते एसपी व अन्य



कटिहार (राज टाइम्स) 

26 जुलाई को व्यवसायी सुनील बूबना पर गोली चलाने के मामले में आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला कदवा थाना क्षेत्र के सनौली बाजार की है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में एसपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराध कर्मियों के द्वारा व्यवसायी गोली चलाया गया था। इस घटना में व्यवसायी बाल बाल बच गए थे। इस मामले को लेकर व्यवसायी के द्वारा कदवा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी विकास कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए थे। इसके पश्चात एसपी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में अरुण कुमार सिंह अंचल निरीक्षक बारसोई, रंजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष कदवा, रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष बलरामपुर, मुकेश कुमार कदवा थाना एवं एसटीएफ पटना की टीम को शामिल किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए 6 अपराध कर्मी, दो देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का एक खोखा, मोबाइल, सिम बरामद किया गया है। इस कांड का खुलासा करते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को व्यवसायघ सुनील बूबना से अज्ञात अपराध कर्मी के द्वारा फोन पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी तथा एक अन्य व्यवसायी मनोज सिंह से रंगदारी के रुपए रूप में 40 लाख रुपए मांगे गए। घटना के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में गठन की एक टीम के सदस्य के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तो पाया गया कि इस कांड में अजीत कुमार उर्फ गुड्डू के द्वारा एक नंबर का सिम सौरभ कुमार, भास्कर झा, अंकित कुमार सिंह को दिया। इस सिम को उपरोक्त लोगों के द्वारा प्रभात कुमार झा एवं एक अन्य अपराध कर्मी को दिया गया। इन सभी अपराध कर्मियों के द्वारा रंगदारी मांगने के लिए एक गैंग बनाया गया तथा इस सगम को प्रभात कुमार झा अपराध कर्मी के द्वारा अररिया जिले के सिमराहा में जाकर चालू किया गया। 16 जुलाई को भास्कर झा, प्रभात कुमार एवं एक अन्य अपराधी पूर्णिया जिला गए और पूर्णिया जिला से सुनील बूबना एवं एक अन्य व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई। पुनः उसी गैंग के सदस्यों के द्वारा 19 जुलाई को दालकोला जाकर एक व्यवसायी मनोज सिंह से रंगदारी की मांग की गई। सभी अपराध अकेडमी आपस में बातचीत में थे और सौरव कुमार झा दुर्गा स्थान के पास एक लॉज में रहता था सभी अपराध कर्मियों का आना जाना उस लॉज में चल रहा था। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि प्रभात कुमार झा मोटरसाइकिल से व्यवसायी सुनील बूबना के आवास स्थित 26 जुलाई को पहुंचे थे और उनके ऊपर फायरिंग किया था। प्रभात कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारे मामले का उद्भेदन हो गया और इस घटना में शामिल से अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं