आश नारायण मिश्रा / वीरपुर(सुपौल)।
रेल आंदोलन सर्वदलीय संघर्ष समिति वीरपुर के
सदस्यों ने शुक्रवार को बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के
क्रम में सभी सदस्यों ने अस्पताल को बारीकी से निरीक्षण करते हुए उपस्थित डॉक्टर
पंकज कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में अस्पताल में साफ-सफाई, दवाई की उपलब्धता, स्वास्थ उपकरण के साथ अन्य संसाधनों को लेकर बातचीत की।
इस संबंध म सर्वदलीय
संघर्ष समिति वीरपुर के अध्यक्ष लालमोहन रस्तोगी ने कहा कि इस अस्पताल को अनुमंडल
अस्पताल का दर्जा दिलाने को लेकर हम संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा लगातार 22 दिनों तक वीरपुर के गोल चौक पर धरना प्रदर्शन किया था तब
जाकर इस अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा मिला था। लेकिन इस अस्पताल में आज भी
संसाधनों की घोर कमी है। यहां मरीजों के
सामान्य उपचार के लिए भी समुचित व्यवस्था नही है। पूरी तरह से अस्पताल की स्थिति
चरमराई हुई है। स्थानीय विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू द्वारा कहा गया था
कि जल्द ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा परन्तु अब हमलोगों को
लग रहा है कि कोरोना समाप्त होने के बाद ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट
लग पाएगा।
आयोजक प्रताप कुमार
सिन्हा ने बताया कि इस अस्पताल में कई वर्षों से हम एंबुलेंस की मांग कर रहे हैं लेकिन
आज तक इस अस्पताल को एंबुलेंस नसीब नहीं हो पाया है। संघर्ष समिति के सचिव श्रीलाल
गोठिया ने कहा कि अगर अस्पताल की कुव्यवस्था जल्द से जल्द दूर नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के साथ ही
धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इसलिए सिविल सर्जन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान
दे और इस समस्या को दूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं