Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-आतंकी को हथियार सप्लाई करने के मामले में एक युवक को एनआईए ने किया गिरफ्तार



छपरा(राज टाइम्स)

जम्मू और कश्मीर में आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देवबहुआरा गाँव से गुरुवार को 23 वर्षीय युवक को एनआईए एवं बिहार एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी नामक युवक को एटीएस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में छपरा जिला एवं व्यवहार न्यायालय में पेश भी किया।अरमान अली पर मो जावेद के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने का आरोप है। जावेद को बिहार एटीएस ने 15 जनवरी 2021 को मढ़ौरा थानाक्षेत्र के उसके गाँव से ही गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एनआईए ने जम्मू निवासी गुड्डू अली को हथियार सप्लाई के मामले में जम्मू से गिरफ्तार किया था। उससे मिली सूचना के आधार पर ही एटीएस और एनआईए ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अरमान अली को गिरफ्तार किया है।जावेद के ऊपर आरोप है कि वह मुश्ताक़ साथ मिलकर आतंकियों को छोटे हथियार सप्लाई किया करता था।जावेद अरमान से हथियार लेकर मुश्ताक़ को दिया करता था।मुश्ताक उसे जम्मू कश्मीर के आतंकियों को सप्लाई किया करता था। इस बात का खुलासा जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया था। उन्होंने कहा कि ये लोग जम्मू और कश्मीर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी उदेश्य से बिहार के छपरा से छोटी पिस्टल मंगवायी गई थी।इस पूरे मामले के खुलासे के बाद बिहार एटीएस ने गत दिनों जावेद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि जावेद की दोस्ती मुश्ताक़ से अलीगढ़ में हुई जहां वह कुछ दिनों के लिए रहने गया था। जावेद के परिवार में पांच भाई और एक बहन है। आतंकी कनेक्शन का तार छपरा से जुड़ने से लोगों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे निंदनीय कहा है। लोगों का कहना है कि सारण की भूमि ऐतिहासिक व गौरवशाली रहीं है ऐसी घटना से जिले की साख में कमी पहुँचती है।

कोई टिप्पणी नहीं