Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने गड्ढे में तब्दील हुआ सड़क,गड्ढे में खोजते हैं लोग सड़क ?



 वीरपुर (राज टाइम्स)
 वीरपुर-बथनाहा एसएच–91 से निकलकर यह सड़क महज  सौ गज की दूरी पर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने बड़े गड्ढे में तब्दील हो एफ.सी.आई गोदाम को जोड़ते हुए प्रखंड कृषि कार्यालय होते हुए वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय ,एस डी जे एम कोर्ट से लेकर वीरपुर जेल को जोड़ती है।
प्रखंड मुख्यालय के सामने से एक ओर जहां यह सड़क अनुमंडल मुख्यालय जाती है वही दूसरी ओर वीरपुर एएसपी, न्यायिक पदाधिकारी के निवास स्थान के साथ ही वीरपुर हवाई अड्डा को जोड़ती है। जिसमे छोटे-छोटे गड्डो की कौन कहे बड़े-बड़े गड्डो की गिनती करने वाला भी गिनती भूल जाये। जबकि पिछले साल ही इस सड़क का निर्माण हुआ था मौजूदा हालात में इन गड्डो में सड़क की तलाश में ना जाने आये दिन कितने मोटरसाइकिल, साइकिल सवाल महिला,पुरुष एवं बच्चे हादस्से के शिकार होते है जबकि अनुमंडल के इस महत्तपूर्ण सड़क से हर दिन आलाधिकारियों का आना-जाना होता है।
इन सड़क में बने गड्डो को भी इंतजार है कि किसी अधिकारी की हमारी दुर्दशा पर नजरें इनायत होगी और मुझे भी इस समस्या से निजात मिलेगा।
बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार खेरवार ,बसंतपुर व्यपार संघ के अध्यक्ष श्रीलाल गोठिया ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य ,रामचन्द्र मेहता कहते है कि इस  सड़क में अनगिनत गठ्ठे होने से रोज सैकड़ों लोगों को आने जाने में परेशानी होती हैं क्योंकि आम लोगों के जरूरत का सभी कार्यालय इसी सड़क में हैं रोज  दो चार लोग दुर्घटना का शिकार होते है फिर भी किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जाता हैं । जबकि ह्मलोगों ने कईबार इस समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं